प्रयागराज :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं जनता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. जनता का कहना है कि वो इस बार ऐसे प्रत्याशी को चुनेगी जो जनहित में काम करे.
देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर तरफ चुनावी चर्चाएं चल रही है. इसके चलते इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के युवाओं ने ईटीवी भारत के साथ बात की.
नेता दलबदलू न हो :
युवाओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो दल बदलू न हों और जिस पार्टी से हो वही पार्टी के लिए शुरू से लेकर अन्त तक काम करें, तब जाकर देश का विकास होगा.
युवाओं से बात करते संवाददाता बहुत से नेता ऐसे हैं जिन्हेंजहां से टिकट मिला वहीं से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं और जीतने के बाद एक भी बार जनता के बीच नहीं आते हैं. इसलिए उम्मीदवार ऐसा हो जो जनता के बारे में सोचे और युवाओं के लिए रोजगार की बात करे.
स्वच्छ छवि के नेताओं को दें टिकिट :
युवाओं का कहना है कि सभी पार्टियां ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दें, जो स्वच्छ छवि का हो और क्रिमिनल छवि वाले नेताओं को चुनाव टिकट न दिया जाए तभी देश तरक्की करेगा.