उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में बिगड़ी कानून-व्यवस्था, सपा ने DM कार्यालय का किया घेराव - प्रयागराज न्यूज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ने कानून-व्यवस्था को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के साथ पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता ऋचा सिंह ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि हम लोगों ने एसएसपी को तो हटवा ही लिया है, अब डीएम की बारी है.

बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सपा का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 20, 2019, 9:16 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी ने जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर आए दिन किसी न किसी की हत्या कर रहे हैं और प्रशासन सोया हुआ है. यदि प्रशासन नहीं जगता तो समाजवादी पार्टी उग्र आन्दोलन को विवश होगी.

बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सपा का प्रदर्शन.

समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता ऋचा सिंह और महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को बाहर निकालने और ज्ञापन लेने के लिए आवाज बुलंद की. डीएम के बाहर न आने पर कार्यकर्ता उनके आवास के गेट पर धरने पर बैठकर डीएम के खिलाफ नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ेंः- एक दिन में 6 हत्याओं से दहल उठी संगम नगरी, SSP अतुल शर्मा पर गिरी गाज

सपा ने एसीएम को सौंपा ज्ञापन
ऋचा सिंह ने एसीएम को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी की यदि कानून-व्यवस्था जल्द न सुधरी और हत्याओं पर लगाम नहीं लगी गई तो समाजवादी पार्टी और उग्र आन्दोलन को विवश होगी. पिछले दो माह से प्रयागराज की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हर रोज हत्याएं और लूट आम बात हो गई हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details