प्रयागराज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमावार को सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया. प्रयागराज में किसानों की समस्या और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सपाइयों ने विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घंटों पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक चलती रही. इस धरना-प्रदर्शन को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही.
प्रयागराज में सपा का प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक के बाद कई गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि योगी सरकार किसान, बेरोजगार और छात्र विरोधी सरकार है. हम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सपाइयों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सरकार की तानाशाही का जवाब अहिंसा से देंगे.
एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया का कहना था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. ज्ञापन सौंपा जाना था, इसके लिए मजिस्ट्रेट मौजूद थे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की. समझाने पर सपा कार्यकर्ता नहीं माने. इसलिए इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.