प्रयागराज: रोजाना हो रहे ई-चालान से व्यापारी हुए परेशान
प्रयागराज में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चालान किया जा रहा है. इससे सिविल लाइन जैसे इलाके के दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पूरे दिन दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालान किए जाने से ग्राहकों का आना कम हो गया है.
ई-चालान से परेशान दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन.
प्रयागराज:जिले में इन दिनों वाहन चेंकिग अभियान चलाकर चालान किया जा रहा है. इससे सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके के दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पूरे दिन दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालान किए जाने से ग्राहकों का आना कम हो गया है. इससे दुकानों में बिक्री को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर दुकानदार सड़कों पर उतर चुके हैं.
- सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे दुकानदार अपने दुकान में बिक्री को लेकर कई दिनों से परेशान हैं.
- इसका दुकानदार रोजाना खुलकर विरोध कर रहे हैं.
- दुकानदारों की माने तो रोज यहां सही पार्किंग में खड़े चार पाहिया वाहनों पर चालान चस्पा कर जाते हैं.
- इससे ग्राहक अब दुकानों पर आने से डरने लगे हैं.
- दुकानदारों का कहना है कि अगर इस पर शीघ्र सही निर्णय नहीं लिया गया तो वो दुकानों को अब बंद करने जा रहे हैं.