उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जलपान की दुकान में घुसी अनियंत्रित ट्रैक्टर, एक की मौत, 2 जख्मी - up news

जिले में इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के डोरवा मोड़ (रामनगर) पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे दुकान पर नाश्ता कर रहे युवकों को रौंद दिया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो गम्भीर रुप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, एक की मौत, 2 जख्मी

By

Published : May 7, 2019, 5:42 PM IST

प्रयागराज में डोरवा मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे दुकान पर नाश्ता कर रहे दो युवकों को कुचल दिया. जरार गांव निवासी ताहिर (32 वर्ष) अपने दोस्त रसीद के साथ किसी काम से रामनगर गया था. वहां से वापसी में दोनों डोरवा चौराहे पर एक दुकान में नाश्ता करने लगे. उसी समय मेजारोड की तरफ से तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे किनारे लगे होर्डिंग को तोड़ते हुए ताहिर को रौंद दिया.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, एक की मौत, 2 जख्मी

जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर के टक्कर से रसीद और जीतराम बुरी तरह जख्मी हो गए. इलाज के लिए दोनों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. सूचना पर पहुंचे सिरसा चौकी इंचार्ज राकेश राय ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर चालक की तालाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details