प्रयागराज: कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा पूरे देश में दिनांक 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को खाने के सामान का सही मुल्य लगाने के लिए प्रशासन कई तरीके की व्यवस्था कर रहा है. लाकॅडाउन के दौरान जनपद में खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण और कालाबाजारी की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
14 अप्रैल तक सामान्य दर पर खाद्य सामग्री फल, सब्जी इत्यादि सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवश्यक वस्तुओं के थोक और फुटकर मूल्य व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श करने के उपरान्त गठित कमेटी द्वारा प्रस्तावित किये गये है. मूल्यों पर जिलाधिकारी के अनुमोदन के कम में निर्धारित किया गया है. जनपद में इसी मूल्य के आधार पर सामग्री बेची जाएगी. अगर किसी भी दुकान पर इससे अधिक मूल्य लिया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस मूल्य में बिकेगी सामग्री
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य के अनुसार
उड़द दाल का थोक मूल्य 100 रुपये/किग्रा और फुटकर भाव 110 रुपये/किग्रा निर्धारित है.
काली उड़द दाल का थोक मूल्य 100 रुपये/किग्रा और फुटकर भाव 110 रुपये किग्रा.
अरहर दाल का थोक मूल्य 82 रुपये किग्रा और फुटकर भाव 85 रुपये किग्रा.
मसूर दाल का थोक मूल्य 60 रुपये किग्रा और फुटकर भाव 65 रुपये /किग्रा.
चना दाल का थोक मूल्य 56 रुपये किग्रा और फुटकर भाव 62 रुपये किग्रा.
बेसन का थोक मूल्य 65 रुपये/ किग्रा और फुटकर भाव 70 रुपये किग्रा.
आटा का थोक मूल्य 28 रुपये किग्रा और फुटकर भाव 30 रुपये/किग्रा.
मैदा/सूजी का थोक मूल्य 32 रु किग्रा और फुटकर भाव 36 रुपये किग्रा.
गेहूं का थोक मूल्य 21-22 रुपये किग्रा और फुटकर भाव 22-24 रुपये किग्रा.