उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज ठाकरे हजारों मनसे कार्यकर्ताओं संग अयोध्या में करेंगे रामलला का दर्शन-पूजन

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन पूजन करेंगे.

राज ठाकरे हजारों मनसे कार्यकर्ताओं संग करेंगे रामलला का दर्शन पूजन
राज ठाकरे हजारों मनसे कार्यकर्ताओं संग करेंगे रामलला का दर्शन पूजन

By

Published : May 2, 2022, 7:36 PM IST

प्रयागराजः महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक महीने बाद यूपी आने वाले हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. राज ठाकरे रामलला का दर्शन करने अकेले नहीं जाएंगे बल्कि उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के यूपी दौरे की जानकारी उनकी पार्टी के महासचिव डॉ वागीश सारस्वत ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया पर महाराष्ट्र भर में होने वाली महाआरती को ईद का त्यौहार देखते हुए रोक दिया गया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में भगवान राम का दर्शन पूजन करने पहुचेंगे.उनके साथ इस कार्यक्रम में उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.राज ठाकरे के साथ इस पूजा पाठ और दर्शन के कार्यक्रम में उनके साथ आने वाले हजारों मनसे कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के यूपी दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. हालांकि अभी इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है.

मनसे के पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अक्षय तृतीया के मौके पर पूरे महाराष्ट्र में महाआरती का आयोजन किया था लेकिन उसी दिन ईद का पर्व पड़ने की वजह से मनसे ने महाआरती के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया है. प्रयागराज में मनसे के महासचिव डॉ वागीश सारस्वत ने जानकारी दी है कि ईद के पर्व को देखते हुए महाआरती को टाल दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details