उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले तीन महीने तक 25 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा करने से पहले देखें सूची

कोहरे और ठंड को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के फेरे भी कम किए हैं. अगर आप यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:34 PM IST


गोरखपुर:यूपी में अभीठंड और कोहरे ने कड़ाके के साथ दस्तक नहीं दी है. लेकिन रेलवे बोर्ड और पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले वर्षों की आकलन के आधार पर ट्रेनों पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक 25 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं, 36 ट्रेनों के फेरे भी कम हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोहरे के चलते यह जो ट्रेन निरस्त की गई है, उनका पहले से लिया गया रिजर्वेशन भी काम नहीं आएगा. यात्री प्रारंभ करने से पहले ट्रेन की स्थिति देखकर ही घर से निकले और वैकल्पिक साधन का उपयोग कर अपनी यात्रा पूरी करें.

सीपीआरओ ने बताया कि 1 दिसंबर से 29 फरवरी 2023 तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी अप डाउन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी. 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और 6 फरवरी से 28 फरवरी तक आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसी प्रकार 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक मुजफ्फरपुर- प्रयागराज, रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेन निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का किया गया कैंसिल

  • 05 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15059/15060 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 02 दिसम्बर, 2023 से 24 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14615/14616 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • कानपुर सेन्ट्रल से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • काठगोदाम से 04 दिसम्बर, 2023 से 26 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • बलिया से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

    पूर्वोत्तर रेलवे से गुजरने वाली ये गाड़ियां भी रहेंगी निरस्त
  • कामाख्या से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 08 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • बरौनी से 04 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • अम्बाला कैंट से 02 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • बनमंखी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 03 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • प्रयागराज जं. से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14723 प्रयागराज जं.-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी.
  • भिवानी से 02 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14724 भिवानी-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं. के मध्य निरस्त रहेगी.
  • पाटलिपुत्र-लखनऊ और लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत तीन दर्जन ट्रेनों के फेरो में कमी की गई है.
  • इसे भी पढ़ें-रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाईं सीटें, जानिए किस ट्रेन में अब कितनी सीटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details