प्रयागराज:कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप उत्तर मध्य रेलवे ने उचित सामाजिक दूरी और न्यूनतम शारीरिक संपर्क के लिए नए अवधारणाओं पर कार्य कर रहा है. इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर स्वचालित क्यूआर कोड आधारित टिकट स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है.
पायलट योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन से 02417 विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी आरक्षित यात्रियों को उनके मोबाइल फोन पर संदेश के माध्यम से एक क्यूआर कोड भेजा जा रहा है. इस कोड के डाटा को प्रयागराज स्टेशन पर लगाए गए एक कंप्यूटर डेटा पर संरक्षित किया गया है. जंक्शन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से पहले केवल क्यूआर कोड दिखाना पड़ेगा. बता दें कि क्यूआर कोड को पहले ही स्कैनर द्वारा स्कैन किया गया था. क्यूआर कोड के आने से यात्री आसानी से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर पा रहे हैं. वहीं टीटीई द्वारा ऑनबोर्ड चेक करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ रही है.