प्रयागराज :संगम नगरी में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेले का पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन है. लगभग 2 माह तक चलने वाले इस मेले की शुरुआत 14 जनवरी 2022 से हो रही है. मेले में कल्पवास करने के लिए दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कई दिनों से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण मेले की व्यवस्थाओं में अड़चन आ गई है.
गौरतलब है कि शासन-प्रशासन द्वारा लगभग 2 माह पहले से माघ मेले की तैयारियां की जा रहीं हैं. मेले की व्यवस्थाओं को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं, लेकिन अंतिम पड़ाव में बारिश में पूरी व्यवस्थाओं में अवरोध उत्पन्न कर दिया है. बारिश के कारण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तंबुओं की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
बारिश के कारण बीते 4 दिनों से कुछ काम नहीं हो पाया है. अब ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की चिंता सता रही है. माघ मेले के पहले स्नान के लिए सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं. मेले में आने वाले कल्पवासियों द्वारा अपने साथ में लाए गए गुजर-बसर करने के सामान पुआल, रजाई-गद्दे, गृहस्थी का सामान, तंबू आदि को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं.