उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: ट्रैडिशनल रंग में सजेगा माघ मेला, 15 दिसंबर से शुरू होगा भूमि आवंटन - 2 जनवरी से शुरु होगा माघ मेला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला की तैयारी शुरू हो चुकी है. मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. दो जनवरी से माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा.

etv bharat
माघ मेले की तैयारियों का हुआ शुभारंभ.

By

Published : Dec 1, 2019, 2:40 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेला का शुभारंभ दो जनवरी से हो जाएगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस वर्ष माघ मेला छः सेक्टर में बसाया जा रहा है. इसके साथ आवागमन के लिए चकर्ड प्लेट बिछनी शुरू होने के साथ ही पीपा पुल भी बनाया जा रहा है.

माघ मेले की तैयारियों का हुआ शुभारंभ.

जनवरी माह से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को 15 दिसंबर से भूमि आवंटन का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए मेला प्रशासन पूरी तैयारी के लिए तत्पर है.

एक माह बसेगा तंबुओं का शहर

  • माघ मेले को लेकर सरकार पूरी तैयारी में नजर आ रही है.
  • विश्व पटल पर कुम्भ का नाम जाना गया, उसी तरह माघ मेले को मिनी कुम्भ की तर्ज पर बसाने की तैयारी की जा रही है.
  • बिजली आपूर्ति के लिए पूरे माघ मेला क्षेत्र में पोल लगाना शुरू कर दिया गया है.
  • पानी के लिए पाइप लाइन भी बिछाना शुरू कर दिया गया है.
  • एक माह बसने वाले तंबुओं के शहर को ट्रेडिशनल रूप में सजाने की तैयारी मेला प्रशासन कर रहा है.


दो बीघे में सजेगा माघ मेला

  • माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार माघ मेला छः सेक्टर में बसेगा.
  • अरैल घाट से शुरू कर के लगभग दो बीघा तक जमीन को समतलीकरण कर मेला सजाने की तैयारी चल रहा है.
  • माघ मेला बसाहट का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है.
  • साथ ही जितने भी विभाग माघ मेले में कार्यरत हैं सभी के विभाग भी बन गए हैं और कार्य भी शुरू हो गया है.
  • मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी भी तरह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए घाटों का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में कल लगेगा वृक्ष कुम्भ, देखने को मिलेगा कुदरती नजारा

माघ मेला प्रभारी ने कहा कि छः सेक्टर में बसने वाले माघ मेले में आवागमन को लेकर पांच पीपा पुल तैयार किया जाएगा, जिसमें दारागंज की तरफ तैयार किए गए पीपा पुल से आवागमन भी शुरू हो गया है. दारागंज से लेकर झूसी, छतनाग,नैनी और अरैल घाट तक पांच पीपा का पुल तैयार किया जा रहा है.
-रजनीश मिश्रा, माघ मेला प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details