उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसएसपी

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा. ऐसी स्थिति में प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

prayagraj news
जानकारी देते SSP अभिषेक दीक्षित

By

Published : Jul 10, 2020, 10:26 PM IST

प्रयागराज:कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नियमों का अगर कोई उल्लंघन करते नजर आया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार से लेकर सोमवार सुबह तक चलने वाले लॉकडाउन का हर किसी को पालन करना अनिवार्य है.

कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि जिले में अभी लगातार देखा जा रहा है कि लोग कोरोना संक्रमण को अनदेखा कर रहे हैं. ऐसे में लोगों से हम यह अपील करते हैं कि अभी भी कोरोना गया नहीं है, वह निरंतर आगे बढ़ रहा है. इसलिए इस लॉकडाउन में लोगों को हमारी सभी पुलिस की टीम कोरोना के प्रति जागरूक करेगी और कहीं भी कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन का हर कोई करे पालन
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लगने वाले लॉकडाउन का हर किसी को पालन करना होगा. ऐसे करने से जिले और पूरे यूपी में कोरोना कहर को बढ़ने से रोक सकेंगे. अभी भी देश से कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. कोरोना से बचने के लिए हर किसी को मास्क और एक गज की दूरी का पालन करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details