प्रयागराज: शहर के कीडगंज में रहने वाली वसुंधरा शर्मा ने पीसीएस जे में 142 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. वसुंधरा ने बताया कि वह जब भी इलाहाबाद हाईकोर्ट जाती थीं, तो जजों का रुतबा देख वह सीए की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने एलएलबी की तैयारी करना शुरु कर दी. दरअसल वसुंधरा के पिता हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर भी हैं.
प्रयागराज: कीडगंज की वसुंधरा ने पीसीएस जे में हासिल की 142 रैंक
यूपी के प्रयागराज स्थित कीडगंज में रहने वाली वसुंधरा शर्मा ने पीसीएस जे में 142 रैंक लाकर शहर का नाम रोशन किया है. अपनी सफलता को लेकर वसुंधरा ने ईटीवी भारत से बात की.
परिजनों के साथ सफलता की खुशी मनाती हुई वसुंधरा
अपने परिवार के साथ सफलता की खुशी मनाती हुई वसुंधरा को यह मालूम था कि वह एक दिन सफलता जरूर हासिल करेंगी. वसुंधरा का मानना है कि न्याय पालिका में न्याय मिलने में जो देरी आ रही है. इसी के कारण लोगों का न्यायपालिका से विश्वास उठता जा रहा है लेकिन ज्वाइन करने के बाद मैं कोई केस पेंडिंग नहीं छोड़ूंगी.