उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी माघ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - magh mela

बसंत पंचमी पर्व के मौके पर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंगलवार को माघ मेला के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बल, बम निरोधक दस्ते के साथ एटीएस की टीम को सक्रिय किया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Feb 16, 2021, 11:41 AM IST

प्रयागराज:बसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मेला क्षेत्र में जिस तरह मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा और मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मंगलवार को माघ मेला के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बल, बम निरोधक दस्ते के साथ एटीएस की टीम को सक्रिय किया गया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

मेला एस पी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि बसंत पंचमी का स्नान प्रातकाल से प्रारंभ हो गया है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार माघ मेला क्षेत्र में पहुंच रहे है. मेला क्षेत्र में 17 स्नान घाट है, जिसमें संगम सहित अन्य स्नान घाट शामिल है. इन सभी पर लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं, इन घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. घाट पर बैरिकेडिंग की गई है और वहां पर जल पुलिस और फ्लड कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं, जो कुशल तैराक हैं, जो किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना पर प्रतिक्रिया कर सके. इसके अलावा यातायात की सम्यक व्यवस्था की गई है और अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है. जिसमें नागरिक पुलिस पीएसी के जवान यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, कमांडो टीम और इसके अलावा पूरे माघ मेला क्षेत्र में 120 सीसी टीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

माघ मेले में लाखों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 2 दिन पहले ही भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. माघ मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित करने के लिए आने और जाने को अलग-अलग मार्गों से गुजारा जा रहा है. वाहनों के डायवर्जन के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली.

बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन हेतु 15 फरवरी को शाम 6 बजे से 17 फरवरी को रात 12 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा माघ मेला में आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे.

मेला क्षेत्र में पैदल आने वाले श्रद्वालुओं के लिए ये है व्यवस्था
संगम आने का पैदल मार्ग संगम आने वाले श्रद्वालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम तक जा सकेंगे.

इसे भी पढे़ं -औरैया: खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details