उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जिलाधिकारी ने गैस एजेंसी संचालकों को गैस डोर-टू-डोर सप्लाई करने के दिए निर्देश

संपूर्ण लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराना है. इस बात का खास ख्याल रखते हुए प्रयागराज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गैस एजेंसी मालिकों से सप्लाई डोर-टू-डोर करने के निर्देश दिए हैं.

गैस एजेंसी संचालकों को डोर टू डोर सप्लाई करने के दिए निर्देश
गैस एजेंसी संचालकों को डोर टू डोर सप्लाई करने के दिए निर्देश.

By

Published : Mar 28, 2020, 6:11 PM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने एचपी, आइओसी और भारत गैस एजेंसी मालिकों को अपने ग्राहकों को ऐप के माध्यम से गैस बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए कि किसी भी तरह की होल्डिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने उपस्थित सभी एजेंसी मालिकों से कहा कि एलपीजी सिलेंडरों की डिलीवरी रोड पर भीड़ लगाकर बिल्कुल न कराई जाए. सभी एजेंसीज डोर-टू-डोर डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करें.

इन बातों का रखें ध्यान
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सिलेंडरों की डिलीवरी करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि लॉकडाउन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होना चाहिए. लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डिलीवरी के लिए स्टाफ को दुगना करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि उसके दृष्टिगत जो भी पास की आवश्यकताएं हैं, उसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से मदद करेगा. पिछले महीने की तुलना में अभी कितनी डिमांड और सप्लाई बढ़ी है वह भी देखा जाएगा.

जरूरत की सामग्री जनमानस को मिले घर पर
जिलाधिकारी ने ब्रेड, टोस्ट, बिस्किट, नमकीन आदि की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने वालों से कहा है कि वह जरूरत के हिसाब से न्यूनतम पास बनवा कर डोर-टू-डोर सप्लाई का कार्य कर सकते हैं, किंतु दुकान खोलकर वहां से ग्राहकों को बिक्री कदापि न की जाए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लॉकडाउन किसी भी तरह से प्रभावित न हो और आम जनमानस को उनकी जरूरत का सामान उन्हीं के घर पर उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details