उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदेगा प्रयागराज विकास प्राधिकरण - PDA

प्रयागराज विकास प्राधिकरण अपने भूमि बैंक को बढ़ाने के लिए अब सीधे काश्तकारों से जमीन खरीदेगा. इसके लिए तैयारी की जा चुकी है.

काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदेगा प्रयागराज विकास प्राधिकरण
काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदेगा प्रयागराज विकास प्राधिकरण

By

Published : Apr 18, 2022, 9:18 PM IST

प्रयागराजः प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) अपने भूमि बैंक को बढ़ाने के लिए काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदने की तैयारी कर चुका है. पीडीए के अफसर अब सीधे जमीन के मालिकों से बात करेंगे. 30 साल पहले भी पीडीए ने काश्तकारों से जमीन खरीदकर लैंड बैंक बनाया था. शहर का विस्तार होने के बाद अब एक बार फिर पीडीए अपना लैंड बैंक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 1990 में सीधे काश्तकारों से जमीन खरीदकर आवासीय कालोनियों और अपार्टमेंट को विकसित किया था. लंबे समय के बाद अब एक बार फिर पीडीए को जमीन की कमी का आभास हुआ है. इसके बाद अफसरों ने बैठक कर जमीन के संकट को दूर करने के लिए एक बार फिर से काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदने का फैसला किया है.

यह बोले अफसर.

पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि जमीन के मालिकों से पीडीए सीधे जमीन खरीदने की तैयारी कर चुका है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि जमीन खरीदने के बाद उस पर आवासीय योजना विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है.उन्होंने कहा कि आवासीय योजना शुरू करने की प्लानिंग है. समाज के हर वर्ग के लिए पीडीए जल्द ही आवासीय योजनाओं को शुरू करने का फैसला कर चुका है. इसमें ईडब्ल्यूएस के साथ ही एचआईजी, एलआईजी और एमआईजी जैसे आवास शामिल होंगे. इसके साथ ही भूमि की पर्याप्त उपलब्धता होने पर पीडीए प्लॉटिंग भी कर सकता है.

प्रयागराज विकास प्रधिकरण के अफसरों का कहना है की सरकार के मंशा के अनुरूप हर व्यक्ति को घर दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से काम किया जा रहा है. हर अमीर के साथ ही गरीब व्यक्ति के पास भी रहने के लिए अपना घर हो इसके लिए भूमि का बैंक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details