उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर - उस्तापुर महमूदाबाद गांव अवैध प्लाटिंग

प्रयागराज जिले में विकास प्राधिकरण ने बिल्डरों द्वारा बनाए गए अवैध प्लॉट पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. पीडीए ने मानक के विपरीत कार्य करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.

etv bharat
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

By

Published : Jul 6, 2022, 7:52 PM IST

प्रयागराजः यूपी में सीएम योगी के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के झूंसी जोन 5 में विकास प्राधिकरण ने बिल्डरों के अवैध प्लॉट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. पीडीए के अफसरों ने बताया कि नियमों के विपरीत बनाए जाने की वजह से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है.

बता दें, कि पीडीए की टीम ने दो जेसीबी की मदद से 30 बीघे जमीन के प्लॉट पर बनाए गए सैकड़ों बाउंड्री को ध्वस्त किया. ये अवैध प्लॉटिंग झूंसी थाना क्षेत्र के उस्तापुर महमूदाबाद गांव में की गई थी. बिल्डरों ने अवैध प्लॉटिंग के दौरान ग्राम सभा की जमीन को पर भी कब्जा जमाते हुए उसमें भी प्लॉट बना लिए थे. पीडीए ने जहां मानक के विपरीत कार्य करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. वहीं अब राजस्व विभाग भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details