उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, पीडीए ने दर्ज कराया मुकदमा

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण एक और मुकदमा दर्ज कराया है.

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद

By

Published : May 23, 2022, 5:52 PM IST

प्रयागराज :पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) ने अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने पीडीए के द्वारा गिराए गए बाउंड्री वॉल का फिर से निर्माण करवाया था.

करीब 2 साल पहले अतीक अहमद के चकिया इलाके में बने घर को पीडीए ने जमींदोज कर दिया था. लेकिन घर गिराए जाने के बाद अतीक अहमद के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गुर्गों ने टीन की बाउंड्री बना ली थी. इस बाउंड्री को ढाई महीने पहले मार्च में फिर से जमींदोज कर दिया गया था. इसी मामले में पीडीए ने अब अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

जानकारी देते एसएसपी अजय कुमार

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मुजफ्फर नाम के एक अपराधी की 5 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसके अलावा अतीक अहमद गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पीडीए ने अवैध निर्माण के ऐसे कई स्थानों को चिन्हिंत किया गया है. उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पीडीए ने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे पढ़ें- अखिलेश यादव को ओपी राजभर की नसीहत के मायने, सपा से किनारा करने की तैयारी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details