प्रयागराजः तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. दरअसल अड़िया तहसील के थाना उतरांव इलाके के तहत आने वाले सरायबंसी हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रक गहरे खाईं में जा गिरी है. ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
अनियंत्रित होकर एक साथ पलटी दो ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से जख्मी
प्रयागराज के हंडिया तहसील के थाना उतरांव इलाके में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. सरायबंसी हाईवे पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत हो गयी. दोनों ट्रक खाई में जा गिरी. दोनों ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं.
10 फीट नीचे खाई में गिरी ट्रक
टक्कर के बाद ट्रक 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी. वहीं दोनों ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गये. शुक्रवार रात करीब 10 बजे शाहजहांपुर से गोपीगंज के लिए चिप्स लादकर जा रही ट्रक जैसे ही उतराव थाना क्षेत्र के सराय बंसी हाईवे पर पहुंची थी कि पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर सतीश कुमार मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पीछे लगी दूसरी ट्रक, जो राजस्थान से टाटानगर के लिए चुना लादकर जा रही थी, वो भी अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसका ड्राइवर समय सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज आवाज सुन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो फौरन उतरांव पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है .