उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा का साथ देगी प्रसपा - pragatisheel samajwadi party

यूपी के प्रयागराज में आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रसपा, सपा का समर्थन करेगी. पार्टी के मंडल प्रभारी का कहना है कि सपा से उनकी पार्टी का गठबंधन होगा तो गठबंधन के तहत मिली सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

प्रसपा की प्रेस वार्ता.
प्रसपा की प्रेस वार्ता.

By

Published : Jun 22, 2021, 10:51 PM IST

प्रयागराज: आने वाले दिनों में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अखिलेश यादव के चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, सपा का साथ देगी. पार्टी के मंडल प्रभारी ने इसकी जानकारी दी है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच संबंधों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है. प्रयागराज में होनें वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को हराने के लिए शिवपाल सिंह यादव की पार्टी सपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान करेगी. प्रसपा के मंडल प्रभारी श्री प्रकाश लल्लन राय का कहना है कि जिला पंचायत के 7 सदस्य उनके समर्थन से चुनाव जीते हैं. आने वाले दिनों में होने वाले मतदान में उनकी पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान करेगी.

प्रसपा के मंडल अध्यक्ष.

पार्टी के मंडल प्रभारी का कहना है कि सपा से उनकी पार्टी का गठबंधन होगा तो गठबंधन के तहत मिली सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अगर सपा से गठबंधन नहीं हुआ तो उनकी पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ ही दूसरी छोटी पार्टियों संग मिलकर सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका दावा है कि ओवैसी के साथ भी उनका गठबंधन हुआ तो भी उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि गठबंधन को लेकर कई पार्टियों से चर्चा हुई है, जिसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समय आने पर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details