उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा, 10 लाख की आर्थिक मदद दिखावा

प्रयागराज के बसवार गांव में प्रियंका गांधी के जाने के बाद से निषाद समुदाय को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. प्रियंका गांधी ने नाविक समुदाय की भरपायी के लिए लिये पार्टी की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की, तो बीजेपी ने इसे दिखावा बताया.

BJP ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा, 10 लाख की आर्थिक मदद दिखावा
BJP ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा, 10 लाख की आर्थिक मदद दिखावा

By

Published : Feb 24, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:56 PM IST

प्रयागराजः जिले के बसवार गांव में प्रियंका गांधी के जाने के बाद से निषाद समुदाय को लेकर राजनीति गर्माने लगी है. प्रियंका गांधी ने जहां नाविक समुदाय के हुए नुकसान की भरपायी के लिए पार्टी की ओर से 10 लाख रुपये के आर्थिक मदद की घोषणा की, तो फूलपुर की बीजेपी सांसद ने इसे दिखावा करार दिया है.

BJP ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा, 10 लाख की आर्थिक मदद दिखावा

नाविकों के उत्पीड़न को लेकर राजनीति

प्रयागराज के बसवार गांव में नाविकों के उत्पीड़न के मामले को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नाविकों से मिलकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने यमुना के घाट तक पहुंच गयीं, हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन ने नावों की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया था. फिलहाल कांग्रेस उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने नाविकों की आर्थिक मदद के लिए दस लाख रुपये दने की भी घोषणा की है. बीजेपी की फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने इसे दिखावा करार दिया है.

निषाद समुदाय पर राजनीति

पुलिस और नाविकों के बीच हुई थी झड़प

प्रयागराज के बसवार गांव में चार फरवरी को अवैध खनन की जानकारी पर पुलिस दबिश देने गयी थी. जहां पर पुलिस और बसवार गांव के लोगों के बीच झड़प हो गयी. जिसके बाद बड़ी संख्या में वहां पहुंच गयी. इस दौरान उन्होंने यमुना नदी के किनारे खड़ी नावों में जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने नाविकों के साथ मारपीट करने के अलावा उनके घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की.

'दिखावा कर रहीं प्रियंका'

फूलपुर की बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक देश में राज किया. लेकिन नाविकों के लिए कुछ नहीं किया. अगर उन्होंने 70 साल के दौरान निषाद समाज और मछुआरों के हित के लिए काम किया होता, तो आज ऐसे हालात न बनते. प्रियंका गांधी के बसवार गांव के नाविकों की मदद के लिए किये गये 10 लाख रुपये के ऐलान को दिखावा बताया. केसरी देवी पटेल का कहना है कि पूरे देश में नाविक समाज के लोग रहते हैं, तो वे सिर्फ एक गांव के नाविकों की मदद क्यों कर रही हैं. अगर उन्हें वास्तव में निषाद समाज से हमदर्दी है, तो प्रदेश भर के नाविकों की मदद क्यों नहीं करतीं.

'BJP सरकार विकास के लिये कर रही काम'

इसके अलावा बीजेपी सांसद ने कहा कि वो लगातार प्रयागराज में निषाद समुदाय के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने यमुनापार के कई गांवों में स्कूल खुलवाकर निषाद बिरादरी के बच्चों को स्कूल भेजने का सिलसिला शुरू करवाया है. शिक्षा के जरिये ही उनका भविष्य संवर सकता है. उनके बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास सरकार कर रही है. जिससे कि नाविकों के बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बन सकें, और उनका भविष्य उज्जवल हो सके.

प्रियंका के आने के बाद सक्रिय हुए कांग्रेस नेता

एक ओर जहां प्रियंका गांधी ने बसवार गांव के नाविकों की मदद के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाविकों की हर तरह की मदद करने का भरोसा भी दिया है. ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तूफानी निषाद और यूपी कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव ने कांग्रेस के नेता प्रयागराज और वाराणसी तक गंगा किनारे की पदयात्रा की रुपरेखा तैयार कर उसकी शुरूआत करेंगे.

Last Updated : Feb 24, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details