उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व सांसद को रिमांड पर लेने की तैयारी

प्रयागराज में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को रिमांड (Atiq Ahmed on remand) पर लेने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
अतीक अहमद (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 29, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 3:39 PM IST

प्रयागराज:माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Former MP Atiq Ahmed) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक हफ्ते पहले करोड़ों की संपत्ति कुर्क होने के बाद अब अतीक को एक और बड़ा झटका लगा है. जेल में बंद अतीक अहमद सहित 5 आरोपी पहले ही नामजद हो चुके हैं. अब पुलिस अतीक अहमद को रिमांड (Atiq Ahmed on remand) पर लेने की तैयारी कर रही है.

प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार उर्फ उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद, कसारी मसारी का खालिद जफर, चकिया के मोहम्मद मुस्लिम, चरवा कौशांबी के दिलीप, धूमनगंज के अबूसाद सहित 6 लोगों पर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें:पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, पीडीए ने दर्ज कराया मुकदमा

अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उन पर साजिश रचने का आरोप है. यह पूरी घटना फरवरी 2022 की है. धूमनगंज क्षेत्र जयंतीपुर मोहल्ला निवासी उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह था. वह वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. उसने आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में कौशांबी की गुड़िया देवी से पीपल गांव में जमीन खरीदी थी. जब वह जमीन पर बाउंड्री करवाने गया तो खालिद जफर समेत अन्य लोग आए और अपनी भूमि बताते हुए बाउंड्री करवाने से मना कर दिया.

इसके बाद 11 फरवरी 2022 को पता चला कि जफर जमीन पर कब्जा करने के लिए साथी के साथ पहुंचा है. उसने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे धमकाते हुए कहा कि अतीक भाई का आदेश है. पहले एक करोड़ दो वरना जमीन को भूल जाओ. फिलहाल इस मामले में धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर धूमनगंज कहना है कि मुकदमे में अभियुक्त अतीक अहमद पर साजिश रचने का आरोप है. कोर्ट से उसकी रिमांड ली जाएगी.

यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 5 नामजद के खिलाफ FIR, एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी

Last Updated : Aug 29, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details