प्रयागराज: कोरोना का कहर यूपी के कई जिलों में जारी है. पूरे प्रदेश में 21 दिनों तक लॉक डाउन होने की वजह से गरीब तबके और दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार ठप है. ऐसे में कोई मजदूर और बेसहारा भूखा न सोए इसके लिए फूलपुर लोकसभा की सांसद केसरी देवी पटेल लगातार लोगों को राशन वितरण करने में जुटी हैं. केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन करने में अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रसन्नता की अनुभूति होती है.
फूलपुर से सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीबों की सेवा में मिलता है सुख
फूलपुर से सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीबों की सेवा में मिलता है सुख. कोई मजदूर और बेसहारा भूखा न सोए इसके लिए केसरी देवी पटेल लगातार लोगों को राशन वितरण करने में जुटी हैं. केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन करने में अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रसन्नता की अनुभूति होती है.
केसरी देवी पटेल ने कहा कि गरीबों की सेवा में मिलता है सुख
सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि कोविड-19 के संकट के दौर से गुजरते हुए लोगों की मदद का संकल्प लेकर समाज में सभी आवश्यक चीजों का वितरण हो रहा है.
सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने उत्तरी विधानसभा में कई स्थानों पर पहुंचकर मोदी पैकेट का वितरण किया साथ ही साथ उन्होंने दवाओं का वितरण भी किया.