प्रयागराज:भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई है.
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की ओर से दाखिल याचिका में हत्या से पहले रेप की आशंका जताई गई है. याचिका में कहा गया है मौत जिन परिस्थितियों में हुई, वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है. आकांक्षा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है. याचिका में पुलिस की कार्यशैली को अविश्वसनीय बताया गया है और कुछ महत्वपूर्ण सबूत को दबाने का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों समर सिंह व संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म अदाकारा आकांक्षा दुबे की 25 अप्रैल को वाराणसी के सारनाथ स्थित होटल के कमरे में लटकी हुई हालत में मिली थी. इसके बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए साधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने समर और उसके भाई संजय को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. समर सिंह से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी. जिसमें बहुत सी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुंबई और लखनऊ स्थित उसके ऑफिस से बहुत से साक्ष्य जुटाए थे.