उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: छोटा राजन गैंग के सदस्य बच्चा पासी की संपत्ति पर चला PDA का बुलडोजर - मुंबई काला घोड़ा शूटआउट

यूपी के प्रयागराज जिले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के सक्रिय सदस्य बच्चा पासी की संपत्ति पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पासी की संपत्ति का कोई नक्शा नहीं था, जिसके चलते प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलवा दिया.

etv bharat
पीडीए ने की कार्रवाई.

By

Published : Oct 10, 2020, 4:34 PM IST

प्रयागराज:जिले में चल रहे माफियाओं की चल-अचल संपत्ति के ध्वस्तीकरण का क्रम लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को धूमनगंज इलाके के निवासी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के एक सक्रिय सदस्य बच्चा पासी की संपत्ति पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया. करोड़ों की संपत्ति पर पीडीए ने नक्शा न पास होने और बाहुबल के बल पर अर्जित की गई संपत्ति का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की है.

जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से संपत्ति हासिल की है. इसको देखते हुए चल-अचल संपत्ति को पीडीए ने खंगालना शुरू कर दिया है, जिसके तहत शनिवार को बच्चा पासी के मकान को ढहा दिया गया.

मुंबई काला घोड़ा शूटआउट में आया था नाम

मुंबई काला घोड़ा शूटआउट में भी बच्चा पासी का नाम सामने आया था. बच्चा पासी, खान मुबारक, राजेश यादव यह तीनों अंडरवर्ल्ड छोटा राजन गैंग के सदस्य हैं. इसी धूमनगंज क्षेत्र से बच्चा पासी लगातार कई बार बसपा से पार्षद भी रहा है, जिसका का पूरे इलाके में दबदबा माना जाता है. वहीं बच्चा पासी पर कई संगीन मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं.

2006 में कचहरी डाकघर डकैती
2006 में हुई कचहरी डाकघर डकैती में भी बच्चा पासी का नाम सामने आया था. पुलिस के मुताबिक लूट, डकैती, रंगदारी गुंडा टैक्स, जानलेवा हमले और हत्या जैसे करीब 38 मामले बच्चा पासी पर दर्ज हैं, जिनमें 29 मामले केवल इसी के इलाके के अंतर्गत हैं.

इस मामले में नजूल अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि लगभग 500 स्क्वेयर मीटर एरिया में यह पूरा निर्माण कराया गया था, जो कि अपने बाहुबल के दम पर बनाई गई अवैध संपत्ति थी. पीडीए की नजर इस अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि पर थी, लिहाजा करोड़ों की संपत्ति पर पीडीए ने कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details