उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर - अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार का मकान ध्वस्त

यूपी के प्रयागराज में पीडीए ने अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के मकान को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग बिना नक्शे के बनाई गई थी.

अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार का मकान ध्वस्त.
अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार का मकान ध्वस्त.

By

Published : Oct 18, 2020, 4:07 PM IST

प्रयागराज:जिले में अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चला. देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग धरासायी हो गई. पीडीए का कहना है कि बिल्डिंग बिना नक्शे के बनाई गई थी.

जुल्फिकार के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई
प्रयागराज में रविवार को पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास सूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का मकान ध्वस्त कर दिया गया. जुल्फिकार उर्फ तोता इस समय नैनी जेल में बंद है. पीडीए अधिकारियों का कहना है कि कुख्यात अपराधी तोता का 500 वर्ग गज में बना 3 मंजिला मकान पर बुलडोजर चला. पीडीए अधिकारियों के मुताबिक यह मकान बिना नक्शे के बनवाया था. आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है.

अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार का मकान ध्वस्त.

अन्य संपत्तियों पर भी है पुलिस की नजर
तोता ने अतीक के इशारे पर कई हत्याओं को अंजाम दिया है. तोता बरेली में डबल मर्डर में भी मुख्य आरोपी है. इसके अलावा तोता ने जेल में बैठकर बेनीगंज में रवि पासी की हत्या करा दी थी. हाल में ही रवि पासी के परिजनों को जेल से ही धमकी देने के मामले में भी इसका नाम सामने आया था. तोता पर कई गंभीर मुकदमें दर्ज है. तोता की अन्य संपत्तियों पर पुलिस की नजर है, उन पर भी पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details