उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kumbh Mela 2025: कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा - Restaurant facility at Prayagraj railway station

उत्तर रेलवे कुंभ 2025 की शुरुआत से पहले यात्रियों की सुविधाओं के तैयारियां तेजी से कर रहा है. इसके लिए प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है. इसी के साथ खाने के लिए रेस्तरा और सोने के लिए स्लीपर पॉड की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है.

Kumbh Mela 2025
Kumbh Mela 2025

By

Published : Jul 20, 2023, 8:23 PM IST

कुंभ में आने यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

प्रयागराज: संगम की रेती पर 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले को लेकर रेलवे की तरफ से तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं. इसके लिए रेलवे प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने की तैयारी है. इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड सिस्टम और कोच रेस्तरां की सुविधा भी शुरू की जाएगी.

कुम्भ मेले से पहले रेलवे ने स्टेशन परिसर को विकसित शुरुआत कर दी है. इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर बने वेटिंग हॉल को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा. जिसमें बैठने, खाने के साथ अन्य सभी तरह की सुविधाएं होगी. जिससे कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों को परेशानी न हो और बेहतर सुविधा मिल सके. उत्तर मध्य रेलवे की कुंभ से पहले कानपुर और प्रयागराज जंक्शन सहित सूबेदारगंज, छिंवकी समेत अन्य स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी है. जिसकी शुरुआत प्रयागराज से होगी. जिसके लिए ट्रेन के पुराने कोच को मॉडिफाई करके रेस्तरा बनाया जाएगा. ये रेस्तरां जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में होगा. जहां पर मुसाफिरों के साथ आम व्यक्ति भी जाकर खानपान का आनंद ले सकेंगे. रेस्तरां में लोगों अलग अनुभव करवाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.


स्लीपर पॉड भी बनाया जाएगा:उत्तर रेलवे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर के साथअन्य मंडल के स्टेशनों पर भी स्लीपर पॉड बनाएगा. केबिन के आकार में बनने वाले पॉड को लोग 12 घंटे और उससे अधिक समय के लिए किराया देकर ले सकेंगे. कम बजट में मिलने वाले यह स्लीपर पॉड 3 से 4 फीट चौड़ा और 6 से 7 फिट लंबा होगा. जिसमें एक व्यक्ति को सोने की जगह होगी. वहीं, स्लीपर पॉड केबिन में रुकने वालों के लिए कॉमन वाश रूम होगा.

रेलवे स्टेशन पर लगने वाले स्लीपर पॉड को बनाने का काम दार्जिलिंग की एक कंपनी करेगी. जिसके सफल होने पर उसे अन्य स्टेशनों पर भी बनवाया जाएगा. एडीआरएम संजय सिंह का कहना है कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए विकास काम करने में लगा हुआ है. इसीलिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details