प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है. रोजाना पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम बढ़ाकर सरकार जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है. कच्चा तेल आज भी 70 डॉलर में है, तब भी पेट्रोल के दाम 100 पार हो गया है.
प्रमोद तिवारी ने शनिवार को वीडियो बयान जारी कर सरकार को कोसते हुए कहा कि डीजल ने भी शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ये कैसा चमत्कार है. कांग्रेस सरकार ने 140 डॉलर में पेट्रोल खरीद कर 60 में दिया था और आप 70 डॉलर बैरल कच्चा तेल खरीद रहे फिर भी पेट्रोल 100 के पार हो गया. यह तो जनता की गाढ़ी कमाई और जेब पर डाका डालना है. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि कोरोना से लड़ाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों वृद्धि की गई है. लेकिन जो 35 हजार करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए लाए गए थे, उसका क्या हुआ. प्रधानमंत्रीजी इसका जवाब तो दीजिए.