उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहीः प्रमोद तिवारी - diesel price hike

प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बयान जारी कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Jun 19, 2021, 3:39 PM IST

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है. रोजाना पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम बढ़ाकर सरकार जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है. कच्चा तेल आज भी 70 डॉलर में है, तब भी पेट्रोल के दाम 100 पार हो गया है.

प्रमोद तिवारी ने शनिवार को वीडियो बयान जारी कर सरकार को कोसते हुए कहा कि डीजल ने भी शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ये कैसा चमत्कार है. कांग्रेस सरकार ने 140 डॉलर में पेट्रोल खरीद कर 60 में दिया था और आप 70 डॉलर बैरल कच्चा तेल खरीद रहे फिर भी पेट्रोल 100 के पार हो गया. यह तो जनता की गाढ़ी कमाई और जेब पर डाका डालना है. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि कोरोना से लड़ाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों वृद्धि की गई है. लेकिन जो 35 हजार करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए लाए गए थे, उसका क्या हुआ. प्रधानमंत्रीजी इसका जवाब तो दीजिए.

यह भी पढ़ें-ओपी राजभर पर नरम योगी के मंत्री, पुराने साथी को फिर साथ लाना चाह रही भाजपा

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान डीजल से ट्यूबवेल और क्रेशर चलाता है, लेकिन इस तरह दाम बढ़ने से किसान, गरीब और मध्यम वर्ग बर्बाद हो जाएगा. मोदी जी अडानी एंड कंपनी को संरक्षण देना बंद करें ताकि गरीब, किसानों और मध्यमवर्गीय के साथ अन्याय न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details