प्रयागराजःजिले की पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी प्रयागराज में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फाफामऊ थाना क्षेत्र के रूद्रपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जिस वक्त लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी. गोलियों की आवाज सुनकर जब मौके पर लोग पहुंचे तो 3 लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे. पुलिस ने पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
जहां एक ओर प्रयागराज पुलिस अपराध और अपराधियों पर ताबड़तोड़ खुलासे कर अंकुश लगाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज फाफामऊ थाना रूद्रपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से एक की जान ले ली और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक पुलिस ने 5 स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर में चार लोगों को नामजद बनाया गया है.