प्रयागराजः नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त सुबह से ही लंबी कतारों में लग गए. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने न तो मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
प्रयागराज के अलोप शंकरी मंदिर में नवरात्र के दिनों में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है.जिसको देखते हुए मंदिर में तैनात पुलिस वालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क वालों को अंदर न जाने दिया जाए. इसके बावजूद लोग सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मास्क के बिना मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन बिना मास्क वाले कई लोगों को मंदिर के गर्भगृह से वापस कर दिया गया. ऐसे लोगों को मंदिर प्रशासन की तरफ से साफ हिदायत दी गई कि मास्क लगाए बिना मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने नहीं जाने दिया जाएगा.
देवी मंदिर पहुंचे कई भक्तों ने नहीं लगाया मास्क. आलोक शंकरी मंदिर के अंदर गर्भ गृह में पुजारी भी मास्क लगाए हैं. मंदिर प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि जो भी पुजारी मंदिर के गर्भ गृह के अंदर रहकर भक्तों की पूजा अर्चना करवाएंगे उन्हें मास्क लगाना जरूरी है. यही वजह है कि पुजारी भी लगातार मास्क लगाए नजर आए. इसके साथ ही गर्भ गृह के अंदर दर्शन करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन करवाया जा रहा है. एक बार में गर्भ गृह के अंदर ज्यादा लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा.
ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Case: 2 गिरफ्तार, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ
मंदिर में मास्क लगाकर दर्शन पूजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का भी यही कहना है कि कुछ लोग जान-बूझकर लापरवाही करते हैं. मंदिर में प्रवेश से पहले पुलिस से लेकर पुजारी तक मास्क लगाने को कहते हैं लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. यही नहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को चकमा देकर बिना मास्क के मंदिर के अंदर जाते हैं. ऐसे ही लोगों की लापरवाही की सजा सभी को भुगतनी पड़ती है.