उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महर्षि भारद्वाज मुनि के प्रतिमा पर ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जनेऊ धारण कराया - prayagraj ki news

प्रयागराज में विश्व की सबसे बड़े गुरुकुल की स्थापना महर्षि भारद्वाज मुनि ने की थी. महर्षि भारद्वाज मुनि की प्रतिमा पर बीजेपी नेता विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के द्वारा वैदिन मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्रतिमा को जनेऊ धारण कराया गया.

ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जनेऊ धारण कराया
ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जनेऊ धारण कराया

By

Published : Jul 27, 2021, 9:24 PM IST

प्रयागराजः महर्षि भारद्वाज मुनि की प्रतिमा पर बीजेपी नेता विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्रतिमा को जनेऊ धारण कराया गया. महर्षि भारद्वाज की बहुत ही भव्य प्रतिमा जिले के बालसन चौराहे पर स्थित भारद्वाज आश्रम पर लगी है.

इस प्रतिमा में प्रतीकात्मक रूप से उन्हें जनेऊ नहीं धारण कराया गया है. ऐसे में जब ये दृश्य समाजसेवियों को दिखा तो उन्होंने निर्णय किया कि इस प्रतिमा पर जनेऊ धारण कराया जाएगा. प्रयागराज वैसे ही धर्म संस्कृति और सनातन परंपरा का शहर है. इसकी पहचान ऋषियों की तपोभूमि के रूप में है. ऐसे में सनातन परंपरा के हस्ताक्षर महर्षि भारद्वाज मुनि को जनेऊ धारण कराकर इस परंपरा को आगे बढ़ाया गया. इसके साथ ही ये भी मांग की गई कि बालसन चौराहे का नाम महर्षि भारद्वाज मुनि चौराहा किया जाए.

ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जनेऊ धारण कराया

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीएसपी की हुंकार, 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे विजय द्विवेदी ने कहा कि हमारी परंपरा है कि साधु-संतों क्रांतिकारी एवं बलिदानियों से प्रेरित हों. उनके विषय में समाज के नौजवानों को बताएं और उनसे प्रेरणा लें. महर्षि भारद्वाज प्रयागराज की शान रहे. ऐसे में उनका सम्मान करना हर प्रयागराज वासी का कतर्व्य है और हम इस कर्तव्य को निभाते रहेंगे.

महर्षि भारद्वाज मुनि की प्रतिमा

द्विवेदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी की है कि भारद्वाज आश्रम को निशुल्क किया जाए और महर्षि भारद्वाज से संबंधिक संग्रहालय की स्थापना कराई जाए. जिससे प्रयागराज का युवा वर्ग उनके बारे में गहराई से जान सकें और उनका अनुसरण कर सकें.

इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में लिया भाग, लगाए जाएंगे 16 करोड़ पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details