प्रयागराजः महर्षि भारद्वाज मुनि की प्रतिमा पर बीजेपी नेता विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्रतिमा को जनेऊ धारण कराया गया. महर्षि भारद्वाज की बहुत ही भव्य प्रतिमा जिले के बालसन चौराहे पर स्थित भारद्वाज आश्रम पर लगी है.
इस प्रतिमा में प्रतीकात्मक रूप से उन्हें जनेऊ नहीं धारण कराया गया है. ऐसे में जब ये दृश्य समाजसेवियों को दिखा तो उन्होंने निर्णय किया कि इस प्रतिमा पर जनेऊ धारण कराया जाएगा. प्रयागराज वैसे ही धर्म संस्कृति और सनातन परंपरा का शहर है. इसकी पहचान ऋषियों की तपोभूमि के रूप में है. ऐसे में सनातन परंपरा के हस्ताक्षर महर्षि भारद्वाज मुनि को जनेऊ धारण कराकर इस परंपरा को आगे बढ़ाया गया. इसके साथ ही ये भी मांग की गई कि बालसन चौराहे का नाम महर्षि भारद्वाज मुनि चौराहा किया जाए.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीएसपी की हुंकार, 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान