प्रयागराज: जिले में स्थित केसर भवन में रविवार अशोक सिंघल जी की चौथी पुण्यतिथि पर भावांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज हम सभी यहां पर एक महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. साथ ही साथ उनके संकल्पों को पूरा करने का भी कार्य कर रहे हैं.
अशोक सिंघल जी की चौथी पुण्यतिथि पर भावांजलि सभा का आयोजन. कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंघल को दी श्रद्धांजलि
भावांजलि सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्री सिंघल जी ने जिन संकल्पों को पूरा करने का बीड़ा उठाया था, वे सभी संकल्प एक-एक कर पूरे हो रहे हैं. बात चाहे इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की हो या फिर फैजाबाद का नाम अयोध्या की, यह सब उनके संकल्प का ही हिस्सा था.
रामलला मंदिर के निर्माण का सपना हुआ पूरा
यही नहीं उनका सबसे अहम और प्रमुख संकल्प अयोध्या में रामलला के भव्य राम मंदिर का निर्माण था, जिसके लिए उन्होंने पूरा जीवन आंदोलन में लगाया. देश में रामलला को लेकर सर्वोच्च अदालत का फैसला आ चुका है, ऐसे में इस फैसले का पूरा देश एकजुट होकर स्वागत कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्याः रामलला के मुख्य पुजारी से मिलने पहुंचे बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी
केशव मौर्या ने कहा कि यह भी सही मायने में यह एक राष्ट्रभक्ति है, जो देश के संगठित होने की पहचान को बताती है. श्री सिंघल जी ने विघटित हुए समाज को एक करने की कोशिश हमेशा की और उसमें कामयाब भी रहे. केशव ने कहा कि श्री सिंघल श्वेत वस्त्रधारी और सरल स्वभाव के थे साथ ही वह हर किसी को अपना मानकर चलते थे.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी अपने संबोधन में अशोक सिंघल के विचारों को लोगों के बीच रखा.