प्रयागराज:उत्तर-मध्य रेलवे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की पहल शुरू किया है. केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के माध्यम से रेलवे परियोजनाओं में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिले भर में रेलवे परियोजनाओं में संविदा कार्य हेतु श्रमिकों की सूची बनाई जा रही है. उम्मीद है कि जून महीने के अंत तक प्रवासी मजदूर रेलवे में मनरेगा के तहत कार्य करने लगेंगे.
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के 20 जिले, मध्य प्रदेश के 9 जिले, राजस्थान के 4 जिले और हरियाणा के 1 जिले में फैले उत्तर-मध्य रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न परियोजना स्थलों पर संसाधन जुटाना एक कठिन कार्य था. इस दौरान कार्य हेतु आवश्यक जनशक्ति संसाधन प्राप्त करना सबसे बड़ी कठिनाई थी. ऐसे में रेलवे बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देश के बाद उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने रेलवे परियोजनाओं में प्रवासी मजदूरों से काम करवाने का फैसला किया. ये प्रवासी मजदूर जनशक्ति के माध्यम से होने वाले कार्यों को करेंगे.