प्रयागराज :महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस (Narendra Giri suicide case) की जांच कर रही सीबीआई को आरोपी आंनद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड सीबीआई को मिल गई है. सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने सीबीआई को तीनों आरोपियों की रिमांड 7 दिन के लिए दी है. तीनों आरोपी मंगलवार सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर शाम 6 तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए एजेंसी ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.
महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध आत्महत्या मामले में की सीबीआई गहनता से छानबीन कर रही है. सीबीआई ने बाघंबरी मठ के सदस्यों, संवकों और बाकी लोगों से भी इस मामले में पूछताछ किया. इसके अलावा मठ से कई साक्ष्य जुटाए हैं. सोमवार रात करीब 9 बजे तक सीबीआई के अफसर मठ में पूछताछ करते रहे. अब सीबीआई आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.
आपको बता दें, सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने तीन दिनों तक मठ बाघम्बरी गद्दी में चप्पे चप्पे की फोटो और वीडियो ग्राफी की है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने सुसाइड वाले कमरे और महंत नरेंद्र गिरी जिस कमरे में रहते थे, उसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल की. तीन दिनों तक साक्ष्य संकलन करने के बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम की जांच लगभग पूरी हो गयी है. जिसके बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम को वापस दिल्ली भेजा जा रहा है. लेकिन जरूरत पड़ने पर सीबीआई फोरेंसिक टीम को फिर से बुला भी सकती है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई के अफसर फोरेंसिक टीम से बात कर अब तक कि गयी जांच की जानकारी भी ले चुके हैं. मठ के अंदर लोगों से सीबीआई सोमवार की सुबह 10 बजे से रात करीब 9 बजे तक पूछताछ करती रही. इस दौरान बलवीर गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी बारी-बारी से पूछताछ की गयी. सीबीआई की टीम ने मठ के सेवकों से भी पूछताछ की. इसके अलावा मठ के जिम्मेदार लोग और जिन सेवकों ने पंखे से लटकते हुए शव देखने के बाद उसे पंखे से उतारने का दावा किया है, उन सभी से सीबीआई ने कई बार, अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है.