उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के म्यूजियम भवन और कॉन्फ्रेंस हाल का हुआ शिलान्यास - conference hall

यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट के म्यूजियम का एक भवन तैयार होने जा रहा है. हाईकोर्ट के पास स्थिति डमण्ड रोड पर बनने वाले इस भवन को काफी भव्य बनाया जाएगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट का म्यूजियम भवन.

By

Published : Sep 8, 2019, 5:42 AM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के संग्रहालय में रखी हुई वस्तुओं को अब आमजन भी देख सकेंगे. इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के म्यूजियम का एक भवन तैयार होने जा रहा है, जिसका शिलान्यास शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति विनीत शरण द्वारा किया गया.

जानकारी देते इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल.

म्यूजियम के निर्माण में 45 करोड़ का खर्च
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास स्थिति डमण्ड रोड पर बनने वाले इस भवन को काफी भव्य बनाया जाएगा. म्यूजियम और कान्फ्रेंस हाल भवन के निर्माण में 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम की निर्माण इकाई द्वारा किया जाएगा. इसे पूरा करने के लिए छह माह का लक्ष्य दिया गया है. यह जानकारी शिलान्यास कार्यक्रम आयोजन के दौरान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मयंक कुमार जैन द्वारा दी गयी.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के अलावा मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने भी निर्माण होने वाले भवन के सिलावट का अनावरण किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व न्यायमूर्ति के साथ ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details