मुख्तार के बेटे और साले के बैंक खाते जांच के बाद हो सकते हैं सील - अब्बास अंसारी का बैंक खाता सील
14:37 November 10
मुख्तार के बेटे और साले के बैंक खाते जांच के बाद हो सकते हैं सील
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उनके मामा शरजील रजा से ईडी पूछताछ करने में जुटी हुई है. ईडी ने दोनों गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 7 दिनों की कस्टडी रिमांड में लिया है. ईडी दोनों से काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है. प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में ईडी के अफसर अब्बास और उसके मामा को आमने सामने बैठाकर भी कई बार पूंछताछ कर चुके हैं. इस दौरान ईडी को अब्बास और उसके मामा के कई बैंक खातों की जानकारी मिली है. ईडी इन बैंक खातों की जांच करने में जुट गई है. इसके साथ ही खाते में जमा रकम कहां से आई है. उसका स्रोत पूछ रही है साथ ही खातों में जमा की रकम विस्तृत विवरण भी ईडी पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि ईडी को अब्बास और उसके मामा की करीब 15 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनकी कुंडली ईडी खंगालने में जुटी हुई है.
जांच के बाद ईडी कर सकती है बैंक खातों को सीज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक खातों से जुड़ी तमाम जानकारियां ईडी को अब्बास और उसके मामा नहीं दे सके हैं. इसके साथ ही ईडी मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों से जुड़ी कई जानकारियां खंगाल रही है. इन संपत्तियों का पता लगाने के लिए ईडी माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार के दूसरे सदस्यों को भी पूछताछ के लिए पहले बुला चुकी है. अब्बास और उसके मामा की गिरफ्तारी के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी ईडी द्वारा गिरफ्तार करने की संभावना है. जिसके बाद ईडी माफिया के परिवार से जुड़े लोगों के बैंक खातों को सीज कर सकती है. इसके अलावा जांच में किसी नयी संपत्ति का पता चलता है तो उसे ईडी अटैच करने की कार्रवाई भी करेगी.
इसे भी पढ़ें-बयान देकर चर्चा में आया अब्बास अंसारी, मिला था हथियारों का जखीरा, जानिए कितने हैं मुकदमे