देहरादून/प्रयागराज:यूपी के प्रयागराज से सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अपनी पोती के आकस्मिक निधन पर अस्थि कलश विसर्जन के लिए शनिवार को हरिद्वार जाएंगी. इसकी जानकारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
सुबोध उनियाल ने कहा कि बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी शनिवार को इंडिगो एयरलाइन से देहरादून आएंगी. उसके बाद तकरीबन डेढ़ बजे हरिद्वार पहुंचेंगी. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इसके बाद देर शाम तकरीबन 7 बजे सभी हवाई मार्ग से दिल्ली लौट जाएंगे.