उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: चलती ट्रक में लगी आग, अधिकांश हिस्सा जलकर राख - ट्रक में लगी आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित गौहनिया ओवर ब्रिज पर एक ट्रक में चलते-चलते आग लग गई. इस हादसे में ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया.

prayagraj news
चलता ट्रक बना आग का गोला.

By

Published : May 14, 2020, 1:16 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज से चाकघाट की तरफ जा रहे एक ट्रक में अचानक चलते-चलते आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा. गनीमत रही कि ट्रक चालक ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग.

सड़क पर जा रहे ट्रक में अचानक लगी आग

हादसा घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया ओवर ब्रिज के पास हुआ. ट्रक चालक के मुताबिक चलते-चलते ट्रक में अचानक धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. जैसे ही वह ट्रक खड़ा कर नीचे उतरा, वैसे ही ट्रक की केबिन से तेज आग की लपटें उठने लगी. वहीं पास में ही मौजूद घूरपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने ट्रक में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. हालांकि अच्छी बात यह रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ.

गौहनिया ओवर ब्रिज पर ट्रक में लगी आग .

ABOUT THE AUTHOR

...view details