उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पीएम मोदी के आह्वान पर साधु-संतों ने जलाए दीये, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया दीप प्रज्वलन

पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे पूरे देश ने एक साथ दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में एक जुटता का प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रयागज के साध सुंतों ने भी मठों और मंदिरों में दीये जलाए. इस दौरान साधु-संतों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.

कोरोना के खिलाफ जंग
साधु संतों जलाए दीये

By

Published : Apr 6, 2020, 3:23 AM IST

प्रयागराज:कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील पर रविवार को संगम नगरी भी दीयों से जगमगा उठी. लोगों ने ठीक रात 9 बजे अपने घरों की लाइटें बुझा दीं और 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्ती जलाई.

मठ-मंदिरों में जले दीये

इस दौरान लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकता का संदेश दिया. इस मौके पर संगम नगरी में मठ और मंदिरों में भी साधु संतों और शिष्यों ने दिये जलाये. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महंत नरेंद्र गिरी ने अपने मठ में दीये जलाकर एकता का संदेश दिया.

बाघम्बरी गद्दी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने अपने शिष्यों के साथ दीये जलाकर लोगों को एकजुटता का संदेश दिया.

महंत नरेंद्र गिरी और उनके शिष्यों ने कोरोना को हराने के लिए शंख और घंटिया बजाकर कोरोना को परास्त करने का भी संकल्प लिया। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में दिए जलाने में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया.

इस मौके पर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा दीप जलाने से एकता का संदेश पूरे देश और दुनिया में गया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने कोरोना का भय खत्म करने के लिए दिए जलाए हैं.महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि कोरोना की महामारी को हराने के लिए पीएम मोदी ने सख्त कदम भी उठायें हैं. उनके द्वारा उठाये गए इस कदम से पूरी दुनिया उन्हें मान अपना नेता मान चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details