प्रयागराज:पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी पर लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने मुख्तार अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी सहित परिवार के दूसरे लोगों से पूछताछ की. इसके बाद मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से भी पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय दफ्तर में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी से घंटों पूछताछ की. इस दौरान ईडी के अफसरों ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़े कई सवालों के बारे में विस्तार से सवाल पूंछे. इससे पहले सांसद अफजाल अंसारी से दस घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. यही नहीं मुख्तार के बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी और परिवार के दूसरे लोगों को अलग-अलग बुलाकर उनसे पूछताछ की गई. इसके अलावा ईडी की टीम करीब 6 महीने पहले बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर चुकी है.