प्रयागराज:इस्लाम और ज्योतिष की जुगलबंदी देखनी है तो प्रयागराज आइए और मिलिए ज्योतिष विशारद मोहम्मद अख्तर ईसा से. शहर के दरियाबाद इलाके में रहने वाले साधारण से दिखने वाले मोहम्मद अख्तर ईसा की ज्योतिष पर इस कदर पकड़ हासिल की है कि मुस्लिम से अधिक हिंदू लोग इनसे अपने भाग्य की रेखाओं को समझने आते हैं. वैसे तो संगम नगरी हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल पेश करता रहा है. लेकिन दरियाबाद निवासी ज्योतिष के यहां उमड़ने वाली भीड़ में किसी एक मजहब के लोग नहीं बल्कि सभी धर्मों के अनुयायी आते हैं और उन्हें ज्योतिषाचार्य मोहम्मद अख्तर ईसा पर खुद से अधिक भरोसा है.
दरअसल, सरकारी नौकरी से सेवानिवृति के बाद अख्तर ईसा का ज्यादातर वक्त सितारों और तारों की टेढ़ी मेढ़ी चाल और उसके इंसान पर पड़ने वाले असर के अध्ययन में बीतता है. ईसा के लिए ज्योतिष शौक नहीं बल्कि जुनून है. जिसके चलते आज उनके पास दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी जन्म कुंडली और हाथ दिखवाते हैं. ज्योतिषशास्त्र में हम केवल ग्रहों के परिवर्तन और उनका हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानते हैं. ये हमें भविष्य के बारे में ठीक-ठीक नहीं बताता, लेकिन यह संकेत जरूर देता है कि कुछ स्थितियों से कैसे निपटा जाए.
इसे भी पढ़ें - ज्ञानवापी सर्वे पर बोले योगी के मंत्री जयवीर सिंह, हम कर रहे कोर्ट के आदेश का पालन