प्रयागराज:माघ मेला 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से शुरुआत हो जाएगा. कोविड-19 को देखते हुए यह पहली बार हुआ है, जब माघ मेले के स्वरूप में परिवर्तन किया गया है. माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह का हादसा ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है.
मॉक ड्रिल में दिखी पुलिस की तैयारी
सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे पुलिस की ओर से शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के तहत एक सीन क्रिएट किया गया की, स्टेशन परिसर में बम मिलने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिलती है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस संबंधित विभागों को बुलाने के साथ ही अन्य बमों को खोजने का कार्य करती है. इसी दौरान बम विस्फोट हो जाता है. उसके बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एंबुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया.