प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 16वां दीक्षांत समारोह दो नवंबर को आयोजित होगा. समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और संस्थान के 1980 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के पूर्व छात्र विनोद कुमार यादव होंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 1348 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं समारोह से संबंधित तैयारियां कैंपस में पूरी कर ली गई हैं.
मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज का दीक्षांत समारोह आज - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 16वां दीक्षांत समारोह
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 16वां दीक्षांत समारोह दो नवंबर को आयोजित होगा. समारोह में कई छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दिवाली मिलन समारोह में अपने घर पर लोगों से मिले अमित शाह
कुल डिग्री पाने वालों में स्नातकोत्तर छात्रों को 30 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. संस्थान के सभी ब्रांचों के टॉपर तुषार बालियान को इंस्टिट्यूट गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि 1348 डिग्री प्राप्त करने वालों में इस बार 213 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने संस्थान में चल रही गतिविधियों और विकास कार्यों की जानकारी भी दी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संस्थान में आदरणीय सुविधाओं के साथ 1000 छात्रों की क्षमता का ब्वायज हॉस्टल और 350 छात्राओं की क्षमता वाला गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण अंतिम चरण में है.