प्रयागराज: कोरोना काल में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी संक्रमितों के लिए खाना बना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री की पत्नी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी उनका साथ दे रही हैं. मंत्री नंदी खुद खाने की पैकिंग करने का काम करते हैं. दोनों का कहना है कि आपदा के इस वक्त सरकार के साथ हम सभी को मिलकर पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए.
मंत्री की रसोई में बन रहा संक्रमितों का खाना, 8 हजार तक पहुंचाई गई मदद - प्रयागराज समाचार
कोरोना काल में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी संक्रमितों के लिए खाना बना रहे हैं. नंदी सेवा संस्थान के द्वारा अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाया जा चुका है.
इस मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं खाना का ऑर्डर
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि खाना ऑर्डर करने के लिए नंदी सेवा संगठन की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिस पर मैसेज करके खाना प्राप्त किया जा सकता है. नंदी सेवा संगठन से जुड़े लोग आपके घर तक खाना पहुंचाएंगे. 9936667701 पर मैसेज भेजकर खाना बुक किया जा सकता है. दोपहर का खाना पाने के लिए सुबह 10 बजे मैसेज भेजना है. रात का खाना पाने के लिए दोपहर 3 बजे तक मैसेज भेजकर खाना बुक किया जा सकता है. बुकिंग के आधार पर ही रोज खाना बनाकर पैकिंग के बाद उसे होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों के घरों तक खाना पहुंचाया जाता है.