प्रयागराज: बसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालु अपनी सिद्ध कामना के लिए आस्था की डुबकी लगाने माघ मेले में पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर कल्पवास कर रहे मौनी बाबा भी आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो राष्ट्र रक्षा की मन्नत लेकर यहां आए हैं. मौनी बाबामाघ मेले में अपने शिविर से परिक्रमा करते हुए संगम स्नान के लिए पहुंचे.
बसंत पंचमी: मौनी बाबा ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर संगम में लगाई डुबकी - मौनी बाबा ने संगम में लगाई डुबकी
बसंत पंचमी के अवसर पर मौनी बाबा ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान श्रद्धालु जयघोष के साथ उनकी परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए.
नित नए संकल्पों के साथ करें परिक्रमा
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेकर यहां आए हैं. बता दें कि इससे पहले मौनी बाबा कुल 488 बार लेटकर परिक्रमा कर चुके हैं. वह नित नए संकल्पों के साथ इस परिक्रमा को करते हैं.
जयघोष के साथ परिक्रमा में शामिल हुए श्रद्धालु
गत वर्ष आयोजित हुए कुंभ मेले के दौरान उन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर लेटकर परिक्रमा करते हुए संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. उन्होंने बताया कि आज देश में चारों ओर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते अशांति का माहौल बना हुआ है, जिसके निमित्त उन्होंने राष्ट्र रक्षा के लिए संगम क्षेत्र में लेट कर परिक्रमा कर आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मौजूद श्रद्धालु जयघोष के साथ उनकी संगम परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए.