प्रयागराज:संगमनगरी के बहुचर्चित प्रख्यात डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इसके पहले एसटीएफ ने इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. आलोक सिन्हा काफी दिनों से पुलिस से बच रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
बिहार का रहने वाला अपराधी आलोक सिन्हा गिरफ्तार, डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ एके बंसल की हत्या के मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को STF ने गिराफ्तार कर लिया. आलोक सिन्हा ने ही डॉ बंसल हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में शूटरों को STF पहले ही पकड़ चुकी है, लेकिन बिहार निवासी आलोक सिन्हा लगातार ठिकाना बदल रहा था.
बता दें कि 12 जनवरी, 2017 की शाम को जब डॉ. बंसल अपने अस्पताल में थे, उस समय किराये के बदमाशों ने बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावर इतने बैखौफ थे कि उन्होंने डॉ. बंसल के चेंबर में जाकर उन्हें गोली मारी. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि अस्पताल में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने डॉ. एके बंसल बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
इसे भी पढ़ें-जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक डॉक्टर बंसल की हत्या का एसटीएफ ने किया खुलासा