प्रयागराजःआस्था की नगरी संगम में चल रहे मेले का गुरुवार को अंतिम स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के संगम में डुबकी लगाकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन किया. सिद्ध योग के साथ ही श्रद्धालुओं ने स्नान कर मेला क्षेत्र में स्थित शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया.
अंतिम स्नान पर्व पर माघ मेला पुलिस ने श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन से लेकर दर्शन पूजन और सुरक्षित स्नान तक पुलिस ने प्रबन्ध किए थे. श्रद्वालुओं के सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस कर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस के कमाण्डों और आरएएफ की टीमें व्यवस्थापित किए गए.
पूरे माघ मेला क्षेत्र में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए सभी श्रद्वालुओं से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करें. किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाए, मेले की सुरक्षा और स्वच्छता में सहयोग करें.
हर-हर महादेव के उदघोष के साथ माघ मेला 2021 सम्पन्न हुआ
अंतिम स्नान पर्व के समापन होने पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने मेला क्षेत्र में भ्रमण के साथ ही सभी शिवालयों का भ्रमण किया. इसी दौरान समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया. माघ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उदघोष के साथ डुबकी लगाई. माघ मेला 2021 का अंतिम पर्व महाशिवरात्रि का स्नान सकुशल सम्पन्न हुआ. इसकी भगवान शिव के श्रद्धालुओं नके उच्चाधिकारी गणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की.