प्रयागराज:निर्वाचन आयोग भारत व उच्च शिक्षा सेवा आयोग के अधिवक्ता भूपेंद्र नाथ सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण प्रयागराज में न्यायाधीशों की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, जितेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर सदस्यों के खाली पदों को भरने की मांग की है. सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अधिकरण में 5500 से अधिक मुकदमे विचाराधीन है.
प्रयागराज: न्यायाधीशों की कमी को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, 5500 से ज्यादा मुकदमे लंबित - Higher Education Services Commission
निर्वाचन आयोग भारत व उच्च शिक्षा सेवा आयोग के अधिवक्ता भूपेंद्र नाथ सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण प्रयागराज में न्यायाधीशों की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, जितेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर सदस्यों के खाली पदों को भरने की मांग की है.
कांसेप्ट इमेज
न्यायिक व प्रशासनिक सदस्यों की कुल संख्या 6 रही है. विगत 5 वर्षों में 3 ही न्यायिक व प्रशासनिक सदस्य कार्यरत थे. अब वर्तमान समय में पीठासीन अधिकारियों की कुल संख्या 2 ही है. जिसके चलते केन्द्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों के मुकदमे की सुनवाई प्रभावित हो रही है. पत्र में सदस्यों की नियुक्ति की मांग की गई है.