प्रयागराजः श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री रघुराज रविवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार गरीब कन्याओं का विवाह करने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी हुई है. उन्होंने दावा किया कि आने वाली 26 जून तक डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिल जाएगा.
सरकार बनने के बाद 100 दिन में युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, उस लक्ष्य को पूरा करने वाले हैं. साथ ही आने वाले पांच सालों में प्रदेश की पांच लाख निर्धन कन्याओं का विवाह करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है.
मंत्री रघुराज सिंह ने युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 26 जून तक प्रदेश में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा होने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन में यूपी के 75 जिलों में 75 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. लेकिन यह लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है. प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेले के आयोजन के जरिए डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य पूरा करने की तैयारी है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों की बेटी की शादी पर 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है, जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर एक लाख रुपये तक कर दिया है. राज्य मंत्री के मुताबिक बोर्ड के पास अभी जो मद है उस मद से भवन निर्माण करते समय अगर किसी मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो उसे 5 लाख रुपये देने का प्रावधान है. इसके अलावा किसी मजदूर की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रूपये तक की मदद की जाती है.