प्रयागराज:हिन्दू सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि मलमास या खरमास का महीना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी कई मान्यताएं हैं कि खरमास में विवाह, भवन-निर्माण, नया व्यापार या व्यवसाय आदि शुभ कार्य वर्जित हैं. पंचांग के अनुसार यह समय सौर मास का होता है, जिसे खरमास कहा जाता है. कहा जाता है कि इस मास में सूर्य देवता के रथ को घोड़े नहीं खींचते हैं. इसी लिए इस समय में शुभ कार्य न करें.
मलमास में ये कार्य करें
इस मास की एकादशियों को उपवास कर भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें तुलसी के पत्तों के साथ खीर का भोग लगाएं और प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके भगवान विष्णु का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. तुलसी की माला से 11 बार भगवान विष्णु के मंत्र - नमो भगवते वासुदेवाय नम: का जप करें, इस मास में पीपल की पूजा करना भी शुभ रहता है. क्योंकि पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास माना जाता है.